घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर मनाए जाने वाले पर्व है संझामाई – पार्षद वीरेंद्रसिंह ठाकुर

0
IMG_20250914_173507
Spread the love

बालिकाओं द्वारा मनाया जाता है संझामाई पर्व, पार्षद ने किया प्रोत्साहित

  • ओजस्व समाचार MP live अभिषेक शर्मा 9755552992

जावर। नगर व क्षेत्र में बालिकाएं शाम होते ही अपने घरो की दीवार पर गोबर से कई तरह की आकृतियां बनाई जा रही है उन पर आकर्षक तरिके से रंग बिरंगी पन्यिां व फुल चिपकाये जा रहे है। इस दौरान नगर के वार्ड न. 08 मोगियापुरा में छोटी-छोटी बलिकाओं द्वारा बनाई गई संझामाई को देखने व उनका उत्साह वर्धन करने जनप्रतिनिधि पहुंचे।

इस दौरान पार्षद वीरेन्द्रसिंह ठाकुर ने छोटे-छोटे बच्चो का उत्साह वर्धन कर उन्हे प्रोत्साहन स्वरुप कापी, पेन व चॉकलेट का वितरण किया और कहाकि समय के साथ संझामाई का स्वरूप बदला गया है वही कई बालिकाऐं गोबर की जगह अब फैन्सी संझामाई के चित्र दिवारों पर चिपकाकर उसकी भी पूजा की जा रही है।

घर परिवार की सुख समृद्धि की कामना को लेकर मनाए जाने वाले संझामाई के पर्व क्षेत्र मे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसमे दिवार पर शाम को संझामाई बनाकर बालिकाओ द्वारा गीत गाए जाते है। जिसके बाद बालिकाओ द्वारा संझामाई की पूजा-अर्चना कर आरती की जा रही है। इस आयोजन मे बड़ी संख्या मे बालिकाएं उपस्थित रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed