राजू जाट बने अध्यक्ष, जाट समाज आष्टा की बैठक हुई आयोजित सभी को समाज सेवा करने का मिले अवसर- पूर्व अध्यक्ष महेश जाट अध्यक्ष मैं नहीं आप सभी है एवं आप सभी से मैं हूं- राजू जाट हरसपुर
ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552995
आष्टा- जाट समाज आष्टा द्वारा समाज के नवीन अध्यक्ष के चुनाव हेतु बाईपास स्थित एक स्थानीय रेस्टोरेंट पर बैठक आयोजित की गई। बैठक जाट समाज आष्टा के संरक्षक गोकुल जी चौधरी एवं भूपेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम समाज के आराध्य देव श्री तेजाजी महाराज को याद कर उनके जयकारों के साथ हुई। इसके पश्चात समाज के सभी उपस्थित जनों ने समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश जाट का उनके बेहतर कार्यकाल के लिए बधाई दी एवं साफा बांधकर स्वागत किया। प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट अखिल भारतीय जाट महासभा युवा इकाई मध्य प्रदेश ने बताया कि समाज के पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल भी बहुत ही शानदार एवं बहुत ही जोरदार रहा, परंतु श्री महेश जी जाट का यह मानना है कि सभी को समाज सेवा करने का अवसर मिलना चाहिए इसी के स्वरूप नवीन अध्यक्ष का चुनाव होना चाहिए। इसी के तहत संगठन मंत्री नारायण जाट एवं वरिष्ठ जनों द्वारा नवीन अध्यक्ष के लिए राजू जाट हरसपुर का नाम रखा। जिसका सभी ने समर्थन किया। इसी के साथ उपाध्यक्ष अंबाराम जाट, कोषाध्यक्ष मोहन जाट, सचिव संदीप जाट, सहसचिव विशाल जाट को मनोवित किया गया। इस दौरान समाज के संगठन मंत्री नारायण जाट सर द्वारा प्रदेश सचिव पत्रकार धनंजय जाट से कहा कि आप पर प्रदेश की जिम्मेदारी है हम जानते हैं पर हम जाट समाज आष्टा में भी आप पर जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं, हम मीडिया प्रभारी के पद के लिए आपका नाम रख रहे हैं, इस पर पत्रकार धनंजय जाट ने अपने स्वीकृति देते हुए कहा कि जैसा आप सभी उचित समझे। इस अवसर पर शोभाराम इनाणनिया, कैलाश जाट, सरपंच अर्जुन जाट, सुवालाल जाट, नेवास जाट, भुरु जाट, नितिन जाट, विशाल जाट आदि अन्य समाज के वरिष्ठ जन एवं युवा उपस्थित रहे। वहीं स्नेह भोज के साथ, अंत में युवा प्रदेश सचिव धनंजय जाट ने सभी का आभार व्यक्त किया।
