ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद सिंह ठाकुर द्वारा आंदोलन की चेतावनी।
ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992
जावर।सोयाबीन फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य सरकार द्वारा 5328 रुपए तय किए गए लेकिन आज की स्थिति में मंडी में किसानों का सोयाबीन 3000 रुपए के लगभग बिक रहा है और सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू नहीं कर रही है। इस परिस्थिति में किसान बहुत ज्यादा घाटे में है सोयाबीन कम से कम ₹7000 प्रति क्विंटल खरीदी करना चाहिए । लेकिन अगर समर्थन मूल्य 5328 रुपए है । तो सरकार का दायित्व है कि वह मंडी में 5328 रुपए में खरीदी चालू करें एवं पिछले वर्ष की बीमा राशि तुरंत जारी करें, और वर्तमान खराब हुई फसल का सर्वे कराकर आर्थिक सहायता प्रदान करें अगर सरकार समर्थन मूल्य पर खरीदी चालू नहीं करती है। तो ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जावर जिला कांग्रेस सीहोर ,वरिष्ठ नेताओं एवं क्षेत्र के किसानों के मार्गदर्शन में बड़ा आंदोलन एवं चक्का जाम किया जाएगा उसके लिए प्रशासन एवं सरकार स्वयं जवाबदार रहेगी।
