आष्टा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल जी को किया गया सम्मानित
ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक बालाजी
9755552992

आष्टा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आष्टा प्रेस क्लब के द्वारा अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि पत्रकार बांधों का सम्मान आष्टा के गीतांजलि गार्डन में आष्टा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबू पांचाल के नेतृत्व में भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें जावर थाना प्रभारी नीता देअरवाल जी को प्रेस क्लब द्वारा सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर जी आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर जी आष्टा प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल जी आष्टा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार जीभाजपा जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल जी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीना सिंगी भाजपा मंडल अध्यक्ष अंजलि विशाल चौरसिया। जनपद अध्यक्ष सोनू दीक्षा गुणवान और सभी प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और पत्रकार बंधु उपस्थित रहे
