नेवरी फाटा स्थित खाटू श्याम मंदिर में चोरी, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश जारी
ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992
सोनकच्छ। सोनकच्छ के नेवरी फाटा क्षेत्र में इंदौर-भोपाल हाईवे पर स्थित खाटू श्याम मंदिर में चोरी की घटना सामने आई है। यह वारदात 15 सितंबर की रात्रि करीब 2:00 बजे की है।

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में दो अज्ञात व्यक्ति चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए स्पष्ट रूप से कैद हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और तलाश जारी है।

इस चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगों और श्रद्धालुओं में भारी रोष है। उन्होंने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है। पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि किसी को संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और उसे उचित इनाम भी दिया जाएगा।
