जब भी बाजार खरीदी हेतु जाये, स्वदेशी समान ही खरीद कर लाये-गोपालसिंह इंजीनियर

0
IMG-20250913-WA0559
Spread the love

विधायक ने स्वदेशी को लेकर शुरू किया जनजागरण अभियान

भाजपा ने नागरिको से देश में बने सामान को ही खरीदने और बेचने की अपील की

ओजस्व समाचार MP live अभिषेक शर्मा मोबाइल 9755552995

आष्टा । भारत को समर्थ, आत्मनिर्भर,सक्षम,शक्तिशाली बनाना है तो हम सब को स्वदेशी को अपनाना होगा । नागरिक जब भी घर से बाजार दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं खरीदने जाये तो दुकानदार से स्वदेशी वस्तुएं ही मांगे ओर देश मे ही बनी वस्तुएं खरीदे । उक्त आव्हान आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने आष्टा नगर में स्वदेशी अभियान के शुभारम्भ अवसर पर नागरिको से किया ।

विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कहा की स्वदेशी अपनाओ देश को मजबूत बनाओ को लेकर पूरे देश के नागरिको एवं व्यापारियों को यह संदेश जा रहा है कि जिन क्षेत्रों में भारत की पूर्ण निर्भरता है,उन क्षेत्रों में किसी भी विदेशी उत्पाद की ना ही बिक्री करे ओर ना ही खरीदी करे ।

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से देश के सभी व्यापारियों और आम लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील की थी। बाद में भी उन्होंने बार-बार विभिन्न मंचों से इस मांग को दोहराया है। अमेरिका द्वारा भारी टैरिफ लगाने के बाद भी आर्थिक मामलों के विशेषज्ञों की यही राय थी कि यदि भारत अपने आंतरिक बाजार को मजबूत कर ले तो अमेरिकी टैरिफ से अच्छी तरीके से निपटा जा सकता है । विधायक ने सभी सामाजिक,व्यापारिक संगठनो से भी कहा की वे आगे आये और स्वदेशी सामान को खरीदने, बेचने और अपनाने को लेकर जन जागरण अभियान में सहयोग करे ।

आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा मनाने हेतु आयोजित बैठक के बाद नगर के वार्ड क्र 18 में स्तिथ संजय किराना स्टोर्स दुकान पर पहुच कर स्वदेशी समान ही खरीदे की अपील के पोस्टर लगा कर स्वदेशी अभियान का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागोरी सहित भाजपा के समस्त कार्यकर्ता,पदाधिकारी,पार्षद बड़ी संख्या में उपस्तिथ रहे । अपने प्रतिष्ठान पर पहुचे विधायक सहित सभी कार्यकर्तों का प्रतिष्ठान के मालिक संजय सिंघवी ने सभी का स्वागत सम्मान किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed