आष्टा में सरकार ग्रुप द्वारा अपने चहेते नेता बलजीत सिंह चौहान का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

0
IMG_20250913_143259
Spread the love

ओजस्व समाचार MP live अभिषेक शर्मा 

मोबाइल 9755552992

आष्टा, – आष्टा में सरकार ग्रुप के संस्थापक भैया जि



तेंद्र गवाखेड़ा के नेतृत्व में प्रदेश मंत्री अजा मोर्चा बलजीत सिंह चौहान (कुरावर आष्टा )का जन्मदिन बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूरी सरकार ग्रुप टीम उपस्थित रही !आष्टा चौपाटी पर सेकड़ो कि संख्या में मौजूद प्रशंशको ने बलजीत सिंह चौहान का जोशीले अंदाज में शानदार जन्म दिवस मनाया जन्म दिवस समारोह के दौरान बलजीत सिंह चौहान ने केक काटा और उपस्थित सभी लोगों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर रंग-बिरंगी लाइटें, गुब्बारे और ढोल-ढमाकों और आतिशबाजियो के साथ उत्सवमय माहौल बना।इस समारोह में आष्टा के लोगों ने एकता और प्रेम का प्रदर्शन किया। बलजीत सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित इस समारोह को विशेष बनाने दर्जन भर कारो का काफिला बाईपास आष्टा से शाशकीय हॉस्पिटल आष्टा जा पंहुचा जहा मरीजों को फल वितरण कर जन्म दिवस के अवसर पर परोपकार और सेवा का संदेस आष्टा नगर वासियो को प्रेषित किया !आष्टा नगर में बढ़ती आपकी लोकप्रियता आपके सतत समर्पण भाव से आष्टा नगर वासियो की सेवा का परिणाम है उपस्थित सभी लोगों जन्म दिवस के अवसर पर आदरणीय चौहान के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।और अपने चहेते नेता से जन्म दिन पर विशेष तोहफे के रूप में आष्टा प्रवास को आवास में बदलने के लिए वचन माँगा ! आश्वाशन में श्री चौहान ने निस्वार्थ भाव से जीवन भर लगातार आष्टा नगर वासियो की सेवा करने के संकल्प के साथ वचन दिया की मेरे प्रवास कार्यक्रम आष्टा में प्रतिदिन रहते है जो आपको आवास की कमी कभी नहीं खलने देंगे ! इस विश्वाश के साथ चौहान ने सभी प्रशंषको का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed