आष्टा की अदालत में नेशनल लोक अदालत का आयोजन

0
IMG-20250913-WA0549
Spread the love

ओजस्व समाचार MP live अभिषेक शर्मा आष्टा। न्यायालय परिसर, आष्टा में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार दिनांक 13 सितम्बर 2025 2025 को नेशनल लोक अदालत में सर्वप्रथम माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष तहसील विधिक सेवा समिति, आष्टा की अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, श्री विजय डांगी एवं न्यायाधीस महेश कुमार चैहान, न्यायाधीश नदीम जावेद खान, न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा, श्रीमती ऋचा जैन, भारतीय स्टेट बैंक के उपमहाप्रबंधक सांई कृष्ण श्रीधर सहायक महाप्रबंधक राजेश कुमार, भारतीय स्टेट बैंक आष्टा बिन्देश्वर कामत, कन्नौद रोड प्रबंधक श्री वीरेन्द्र कुमार, कोठरी प्रबंधक मनोज कुमार वायकर, जावर प्रबंधक हितेन्द्र रघुवंशी, कन्नौद मिर्जी रजत जैन मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के उपमहाप्रबंधक रमेश सिंह अधिवक्ता संघ अध्यक्ष कृपाल सिंह ठाकुर, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर नेशनल लोक अदालत का प्रारंभ किया गया। लोक अदालत का चर्चित मामला यह रहा कि निवासी ग्राम सास्ताखेड़ी आष्टा जिला सीहोर में आवेदिका रीनाबाई तीन वर्ष से पति कन्हैयालाल से मनमुटाव के कारण घर बैठी थी उसे न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन न्यायिक मजिस्ट्रेेट प्रथम श्रेणी, आष्टा तथा जीवन सिंह खजूरिया अधिवक्ता की समझाईश से पति कन्हैयालाल के साथ प्रकरण में समझाईश देकर राजीनामा करवाया गया एवं पुष्पगुच्छ देकर दोनों को हंसी-खुशी के साथ रहने हेतु ससुराल रवाना किया गया। लंबित प्रकरणों में न्यायाधीश श्री महेश कुमार चैहान के द्वारा कुल विद्युत प्रीलिटिगेशन के 1214 प्रकरण निराकरण के लिए रखे गए थे। जिसमें से राजीनामा अनुसार कुल 1214 प्रकरणों का निराकरण हुआ। जिसमें 1214 पक्षकारगण को 65,71,000/- रूपये का लाभ हुआ। न्यायालय के कुल 66 प्रकरण रखे गए थे जिनमें से 66 प्रकरणों निराकरण हुआ जिसमें 144 पक्षकारो को 48,20,910/- रूपये का लाभ हुआ। न्यायाधीश श्री विजय डांगी के न्यायालय में 95 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 13 प्रकरण निराकृत हुए तथा 36 पक्षकारगण को 59,05,869/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। इसी प्रकार न्यायाधीश श्री नदीम जावेद खान के न्यायालय में बैंक प्रीलिटिगेशन के कुल 04 प्रकरण जिसमें से 04 का निराकरण हुआ और 04 पक्षकारगण को 1,98,498/- रूपये राशि राजीनामा अनुसार जमा करायी गई एवं न्यायालय के कुल 51 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें ने 51 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 135 पक्षकार 43,65,400/- रूपये लाभान्वित हुए। न्यायाधीश श्रीमती ऋचा शर्मा के न्यायालय में 64 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 40 प्रकरण निराकृत हुए तथा 94 पक्षकारगण को 26,41,200/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। न्यायाधीश श्रीमती ऋचा जैन के न्यायालय में प्रीलिटिगेशन के सम्पत्तिकर/जलकर के कुल 109 प्रकरणों का निराकरण हुआ जिसमें 109 पक्षकारगण 6,67,340/- रूपये जमा कराये गये एवं न्यायालय के कुल 1218 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गए थे जिसमें से 70 प्रकरण निराकृत हुए तथा 155 पक्षकारगण को 30,83,000/- रूपये का लाभ प्राप्त हुआ। लोक अदालत में जिला न्यायाधीश ,न्यायाधीश विभिन्न बैंकों के अधिकारी कर्मचारी नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी,अभिभाषक धीरज धरवा सहित अन्य अभिभाषक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed