नवरात्रि पर्व को लेकर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, मंदिरों के आसपास मांस-मदिरा बिक्री पर रोक की मांग

0
IMG_20250917_221805
Spread the love

ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992

  1. जावर।जैसा की सनातन संस्कृति का साधना का श्रद्धा का विशेष पर्व नवरात्रि आने वाले हैं और इस पर्व को हम बड़े ही भाव एवं पवित्रता के साथ मनाते हैं इस पर्व में पूर्णता पवित्रता एवं श्रद्धा वातावरण शुद्ध बना रहे हमारे क्षेत्र में जहां कहीं भी मांस एवं मदिरा की दुकान मंदिरों के आसपास एवं बीच नगर में या गांव में हो उन्हें अमावस्या से लेकर दशहरे तक पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम माननीय तहसीलदार महोदय को एक ज्ञापन दिया गया साथ ही जावर नगर में गौ माता की चार भूमि है जिस पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है प्रखंड अध्यक्ष लखन सिंह एवं समाजसेवि खुमान सिंह ठाकुर द्वारा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन द्वारा ज्ञात करवाया ज्ञापन देने में विश्व हिंदू परिषद जिला मठ मंदिर प्रमुख धीरज सिंह ठाकुर जिला सुरक्षा प्रमुख राकेश सिंह ठाकुर प्रखंड अध्यक्ष लखन सिंह ठाकुर उपाध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर प्रखंड मंत्री यशवंत ठाकुर से मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर सत्संग प्रमुख फतेह सिंह ठाकुर सहसंयोजक भूपेंद्र सिंह ठाकुर खजुरिया खंड संयोजक महेंद्र सिंह जावर नगर मंत्री राकेश धांधल हिंदू राष्ट्रीय परिषद जिला अध्यक्ष दीपेंद्र बागवान सुनील सेन समाजसेवी राजपाल जी सुरेंद्र सिंह भाटी राजेंद्र सिंह जावर प्रखंड मैं आने वाले खंड एवं ग्राम इकाई मैतवाड़ा गुराडिया वर्मा कजलास ग्वाला खजुरिया आरोलिया गाजी अरनिया बरछापुरा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed