ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक 9755552992 आष्टा। आष्टा शहर की प्रमुख सड़कों की बारिश में हालत खराब हो गई है यही कारण है कि खराब सड़कों के कारण वाहन चालकों को परेशानी उठाना पड़ रही है अभी तक नगर पालिका के पास खराब सड़कों के सुधारने का समय नहीं मिला है और लोग परेशानी उठाना उठा रहे हैं। इन क्षेत्रों की सड़क खराब शहर के पुराना भोपाल इंदौर मार्ग के साथ-साथ किले के प्रमुख, शास्त्री कॉलोनी सहित कई कॉलोनी के सड़कों की हालत खराब हो गई है बारिश में कई सड़कों का डामर उखड़ गया है लोग सड़कों की गुणवता पर भी सवाल उठा रहे हैं। सड़कों से नहीं हट सके मवेशी बारिश में नगर पालिका ने औपचारिकता निभाने के लिए दो बार शहर से पशुओं को हटाने का अभियान चलाया था लेकिन वहां मात्र दिखावा ही रह गया आज भी शहर के प्रमुख मार्ग पुराना भोपाल इंदौर मार्ग कन्नौद मार्ग और प्रमुख चौराहों पर मवेशियों को बैठे हुए देखा जा सकता है कई बार वाहन चालक इन मवेशियों के कारण दुर्घटनाग्रस्त भी हो चुके हैं उसके बाद भी नगर पालिका ने ध्यान नहीं दिया। अभियान मात्र दिखावा है नागरिक कैलाश अजीनोटिया ,अखिलेश धनगर, मुकेश ताम्रकार ने बताया है कि नगर में सड़कों पर बैठे मवेशियों कारण सड़क हादसे हो रहे हैं नगर पालिका ने अभी तक इन मवेशियों को नहीं हटाया है अगर गौशाला भेज देते तो यहां पर मवेशी नहीं दिखते।लगातार कार्रवाई की जाती है नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा है की बारिश में हमने दो बार मवेशियों को हटाने का अभियान चलाया था रहा सवाल सड़क का तो वह बारिश में पानी के कारण खराब हुई है।