आगामी नवरात्रि ओर विजय दशमी की तैयारियों को लेकर शांति समिति की बैठक, ट्रैफिक और सुरक्षा पर विशेष जोर
जावर थाना प्रभारी जावर तहसीलदार और मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने की सद्भावना से पर्व मनाने की अपील

ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992
जावर।जावर थाना परिसर आगामी नवरात्रि ओर दशहरे के मद्देनज़र शांति समिति की बैठक जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल जावर तहसीलदार ओम प्रकाश चोरमा जावर नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरीश सोनी के नेतृत्व में सम्पन्न हुई

। थाना प्रभारी नीता देहरवाल जावर तहसीलदार ओम प्रकाश चोराम जावर नगर परिषद में मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरीश सोनी ने नगरीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप सभी से सद्भावना के साथ आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए पर्व मनाने की अपील की। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति नवदुर्गा समिति के के सदस्यों ने अपने सुझाव भी रखे।
जावर थाना प्रभारी नीता देहरवाल ने कहा जावर के अति प्राचीन मां महिषासुर मर्दिनी मंदिर में पूजा के दौरान आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था सर्वाेच्च प्राथमिकता पर रहेगी। ।
बैठक में उपस्थित समिति सदस्यों ने कई सुझाव भी दिए। वहीं वरिष्ठ नागरिकों और शांति समिति के सदस्यों ने सहयोग की अपील करते हुए कहा कि त्योहारों का मूल स्वरूप श्रद्धा और सौहार्द पर आधारित है, इसलिए सभी को प्रशासनिक व्यवस्था का सहयोग करना चाहिए। दुर्गा पूजा पंडालों के साथ ही दशहरा पर्व के दौरान रावण दहन स्थलों पर व्यापक इंतज़ाम किए जाने पर भी चर्चा हुई। विसर्जन के समय सुरक्षा, ट्रैफिक नियंत्रण, साफ-सफाई और महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशेष योजना बनाने पर जोर दिया गया। बैठक में जावर हिंदू उत्सव समिति मां महिषासुर मर्दिनी शक्ति संगठन विश्व हिंदू परिषदबजरंग दल के साथ हिंदू मुस्लिम समाज के साथ जावर नगर के वरिष्ठ नागरिक पत्रकार और विद्युत विभाग के कर्मचारी जावर नगर परिषद के कर्मचारी जावर पुलिस के कर्मचारी उपस्थित रहे।
