जगदीप धनखड़ इस्तीफे के 52 दिन बाद दिखे, अचानक वेंकैया नायडू की कान में क्या कहा?

0
image
Spread the love

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को इस्तीफा दिया था. अब ठीक 52 दिन बाद वह किसी पब्लिक कार्यक्रम में दिखे. जी हां, मौका था उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण समारोह का. सीपी राधाकृष्णन ने आज उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे. सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगली पंक्ति में बैठे थे. उनके बगल में पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू थे. इस दौरान जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू से कुछ गुफ्तगू करते नजर आए. साथ ही जब राधाकृष्णन को बधाई दे रहे थे, तब वह मुस्कुराते दिखे.

दरअसल, इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ का यह पहला पब्लिक अपीयरेंस था. इस्तीफे के बाद से ही वह सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से दूर थे. इसे कांग्रेस ने मुद्दा भी बनाया था. कांग्रेस और विपक्ष ने इसे लेकर भाजपा और सरकार को घेरा था और जगदीप धनखड़ के हाउस अरेस्ट होने का दावा किया था. मगर आज यानी शुक्रवार को वह सीपी राधाकृष्णन के शपथग्रहण समारोह में बैठे दिखे. वह अगली पंक्ति में जब बैठे थे तो उन्हें वेंकैया नायडू से बातचीत करते देखा गया. इसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि जगदीप धनखड़ वेंकैया नायडू की कान में कुछ कहते हैं. हालांकि, क्या बात हुई, यह वे दोनों ही जानते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed