प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है-गोपालसिंह इंजीनियर

0
1001077681
Spread the love

विधायक के नेतृत्व में संचेती निवास पर कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात

 

सभी कार्यकर्ताओं ने लिया स्वदेशी का संकल्प

ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552995

आष्टा । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से संवाद करते हैं। यह कार्यक्रम केवल एक रेडियो वार्ता न होकर, जनमानस के हृदय से जुड़ने और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सुदृढ़ करने का अनुपम प्रयास है। ‘मन की बात’ के द्वारा ग्राम से लेकर नगर,शहर,महानगरों एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को मन की बात से प्रेरणा प्राप्त होती है। उक्त उदगार विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने नगर के वरिष्ठ गल्ला व्यापारी नवनीत संचेती के निवास पर मन की बात सुनने के पश्चात उपस्तिथ भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहे । विधायक इंजीनियर ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के विचार हमें यह स्मरण कराते हैं कि राष्ट्र की प्रगति केवल शासन की नीतियों से नहीं, अपितु प्रत्येक नागरिक के सत्कर्म और सक्रिय सहभागिता से संभव ही सम्भव है। प्रधानमंत्री जी का रेडियो कार्यक्रम “मन की बात” समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देता है,उनके संकल्पों को ऊर्जा प्रदान करता है ।

‘मन की बात’ भारतीय संस्कृति, परंपराओं और मानवीय मूल्यों को पुनः प्रतिष्ठित करती है। छोटे-छोटे प्रयासों को सामूहिक शक्ति में परिवर्तित करने का आह्वान इस कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता है। वास्तव में यह कार्यक्रम जनमन का दर्पण और राष्ट्र की आत्मा का प्रतिबिंब है। वर्तमान समय में जब संपूर्ण देश शारदीय नवरात्रि और विजयादशमी के पावन पर्व का उत्सव मना रहा है, तब ‘मन की बात’ हमें यह संदेश देती है कि असत्य पर सत्य,अन्याय पर न्याय और अधर्म पर धर्म की विजय ही भारत की सनातन परंपरा है। इस अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र माँ दुर्गा से देश की उन्नति, समाज की समृद्धि तथा प्रत्येक नागरिक के मंगलमय जीवन की प्रार्थना करता है। विधायक ने सभी नागरिको को नवरात्रि की बधाई के साथ विजयादशमी की अग्रिम हार्दिक बधाई और शुभकामना दी । उन्होंने कहा कि ‘मन की बात’ से प्राप्त प्रेरणाओं को जीवन में धारण कर भारत माता के उज्ज्वल भविष्य हेतु योगदान देना हम सबका कर्तव्य है।

इस अवसर पर उपस्तिथ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वदेशी का संकल्प पत्र भर कर सभी ने संकल्प लिया कि भारत को आत्मनिर्भर,समर्थ,शक्तिशाली बनाने के लिये स्वदेशी को अपनाएंगे ।

कार्यक्रम में पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने श्रीमति प्रेमबाई संचेती, नवनीत संचेती, श्रीमति अर्चना नवनीत संचेती, विरल संचेती का शाल ओढ़ाकर, साफ पहनकर सम्मान कर अभिनन्दन किया । मन की बात श्रवण करने संचेती निवास पर पहुचे विधायक गोपालसिंह इंजीनियर,सुरेश चंद्र जी सोनी,जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सोनू गुणवान,नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,जिला महामंत्री धारासिंह पटेल,नगर मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल चौरसिया, जनपद उपाध्यक्ष गजराजसिंह पटेल,पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी,महेंद्र सेठ मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर,हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष कालू भट्ट,मुकेश बड़जात्या की अगवानी कर सभी का स्वागत,सम्मान किया । इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ सुशील संचेती धनरुपमल जैन,मोहित सोनी,मनोज ताम्रकार,सुमित मेहता,सौरभ शीतल,रविन्द्र रांका, तरुण नागोरी, संजय सिंघवी,रूपचन्द्र श्री श्रीमाल,संदीप जैन,कैलाश सोनी पाँचम, प्रेम सोनी डसानिया, रितेश सोनी पांचम,जितेंद्र सिठोलिया,रोहित सेन,रितेश धाड़ीवाल,श्रीमति स्नेहलता रुनवाल,श्रीमति रेखा सिंगी,जिनेन्द्र बनवट,समकित सिंगी,शुभम सोनी,धर्मेन्द्र परिहार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री जी की मन की बात सुनी अपने निवास पर पधारने एवं मन की बात श्रवण करने के प्रति नवनीत संचेती ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed