उमंग दिवस पर सांदीपनि विद्यालय में इमोशनल वेल बीइंग पर विशेष वक्ता के रूप में पहुंचे प्रोफेसर सोलंकी

0
IMG-20250912-WA0514
Spread the love

https://Ojasvsamacharmp.live/wp-admin

ओजस्व समाचार MP live

जावर नगर के सांदीपनि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित उमंग दिवस पर विशेष अतिथि के रूप में पहुंचे जावर कॉलेज के प्रो. राकेश कुमार सोलंकी ने बताया इमोशनल होना व्यक्ति का सामान्य गुण है परन्तु अपने इमोशंस को मैनेज कर उन्हें अपनी तरक्की में लगाना व्यक्ति का विशेष गुण है। इसके साथ ही प्रो. सोलंकी ने विद्यार्थियों की करियर सम्बन्धी कई जिज्ञासाओं को भी शांत किया। उमंग कार्यक्रम के नोडल हरिओम सोलंकी ने बताया कि आज उमंग दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य श्री शंकरलाल गुप्ता, मुख्य वक्ता राकेश सोलंकी प्राध्यापक, अध्यक्ष के रूप में प्राचार्य श्री नितिन कुमार कौशल शामिल हुए। इस अवसर पर सांदीपनि विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहन स्वरूप पारितोषिक वितरण भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed