सीहोर कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता एवं नेताओं के प्रदर्शन के दौरान जो अमर्यादित घटना हुई वह सीहोर के इतिहास पर काला धब्बा है – हरपाल ठाकुर 

0
IMG-20250912-WA0458
Spread the love

ओजस्व समाचार MP live 

अभिषेक शर्मा

आष्टा – सीहोर जिला कांग्रेस कार्यालय पर भाजपा नेताओं एवं सीहोर विधायक सुदेश राय द्वारा मां की गाली दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य हरपाल ठाकुर ने कहा कि कल का दिन सीहोर जिले की राजनीति में काला दिवस है ऐसा नहीं है कि विरोध प्रदर्शन नहीं करना चाहिए

वैचारिक रूप से मतभेद भी होते हैं पर जब विरोध प्रदर्शन अमर्यादित भाषा क्रिया कलाप के साथ किया जाए यह हमारे सीहोर की परंपरा अब तक नहीं रही है भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता सीहोर जिला कांग्रेस कार्यालय पर पर विपक्ष के नेता राहुल गांधी जी का पुतला उस बात के लिए जलाने आए थे जो राहुल गांधी जी ने कहीं ही नहीं प्रधानमंत्री की मां के लिए कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जी एवं किसी नेता द्वारा कोई अपशब्द नहीं कह गए इसके उलट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आदरणीय सोनिया गांधी जी एवं अन्य महिला नेताओं के लिए कांग्रेस की विधवा जर्सी गाय 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड सूर्पनखा जैसे शब्द उपयोग किए गए जो लोग राहुल गांधी का विरोध कर रहे थे उन्हें सबसे पहले प्रधानमंत्री को माफी मांगने के लिए कहना चाहिए था हरपाल ठाकुर ने कहा की राजनीति में हमेशा इतनी मर्यादा रखना चाहिए की जब हम लोगों के सामने आए तो हमारी आंखें शर्म से ना झुके कल सीहोर में प्रदर्शन के दौरान सीहोर विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष नरेश मेवाडा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में जिस प्रकार से भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमला बोला गया हाथ में डंडे और कांग्रेस कार्यालय जला देंगे जैसे शब्दों के उच्चारण के साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी कर रहे थे उस समय कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी के सिपाही गांधीवादी तरीके से अपने नेता राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे जिस पर भाजपा कार्यकर्ताओं को कोई आपत्ति नहीं होना चाहिए थी पर भाजपा कार्यकर्ताओं को समझाने के बजाय सीहोर विधायक सुदेश राय ने सारी मर्यादा की सीमा पार कर दी और खुद प्रशासन के सामने मां की गाली बक रहे थे सबको किसी के घर जाकर सबक सिखाने के लिए उकसा रहे थे एक जनप्रतिनिधि का यह कृत्य कोई भी व्यक्ति सही नहीं कह सकता सीहोर विधायक के इस व्यवहार से उनके खुद की और उनके परिवार की गरिमा कम हुई है उन्हें इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगना चाहिए सीहोर वासियों से क्योंकि उनके इस व्यवहार से पुरा सीहोर शर्मसार हुआ है हरपाल ठाकुर ने आगे कहा सीहोर विधायक सुदेश राय जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश मेवाडा नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर सहित तमाम भाजपा के नेता एक बार घर में अंदर शांतिपूर्वक बैठकर भगवान का ध्यान लगाकर गंभीरता से यह जरूर सोचे कि उनके द्वारा किया गया कृत्य क्या सभ्य समाज में स्वीकार किए जाने योग्य है और यदि उनके कृत्य सही नहीं है तो उन्हें सीहोर वासियों से माफी मांग कर या सुनिश्चित करना चाहिए की दोबारा ऐसा कोई घटनाक्रम ना हो हरपाल ठाकुर ने भाजपा नेताओं से कहा कि कांग्रेस की सरकार लंबे समय तक देश और प्रदेश में रही क्या कांग्रेस ने इस प्रकार से भाजपा कार्यालय पर जाकर कभी गुंडागर्दी की और भाजपा सरकार कोई अमृत्व लेकर पैदा नहीं हुई है आज आपकी है कल हमारी होगी इसलिए हमेशा मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए एक बात और आपकी सरकार है इसका मतलब कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता इतने कमजोर नहीं हो गए कि आपकी गुंडागर्दी से डर जाए हो सकता है कांग्रेस कहीं थोड़ी कमजोर हो सकती है पर कहीं मजबूत भी है तो क्या भाजपा के नेता विधायक हमेशा 100 – 200 लोगों को लेकर साथ चलेंगे पर हम गांधीवादी लोग हैं हम गांधी के विचार से चलते हैं प्यार मोहब्बत का संदेश हमारे नेता का है इसलिए हम भाजपा नेताओं जैसा गुंडागर्दी तो नहीं करेंगे पर उनकी गुंडागर्दी का जवाब देने की क्षमता कांग्रेस के अंदर है मैं बड़े सम्मान के साथ भाजपा नेताओं से अपील करता हूं की जनता ने आप पर विश्वास जताया है तो आपका व्यवहार गरिमा पूर्ण होना चाहिए और प्रशासन को चाहिए कि वह ठोस और निष्पक्ष कार्रवाई करें ताकि दोबारा ऐसी कोई अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो जिससे हमारे सीहोर का नाम कलंकित हो

आपका – हरपाल ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed