बीमा की मांग को लेकर किसानों ने किया तहसील में जंगी प्रदर्शन
ओजस्व समाचार MP live
अभिषेक शर्मा 9755552992
बीमा की मांग को लेकर किसानों ने किया तहसील में जंगी प्रदर्शन
आष्टा( नि प्र)आष्टा में बीमा से वंचित किसानों ने तहसील कार्यालय में पहुंचकर राज्यपाल के नाम एस डी एम को ज्ञापन सौंपा साथ ही हकीमाबाद,धनाना, लोरास कला, हीरापुर,टांडा,दुपहड़िया, मालीखेड़ी,मुंडीखेड़ी, काजीखेड़ी, लखीमपुर, जाफराबाद,लसूडिया सुखा,चाचाखेड़ी,शंभूखेड़ी, पटरिया,मोलुखेड़ी, बेदाखेड़ी खामखेड़ा सेवदा सहित दर्जनो गांव के सेकड़ो किसान तहसील कार्यालय आष्टा में पहुंचे एवं जंगी प्रदर्शन किया किसानों अपनी बात रखते हुए एसडीएम एवं कृषि विस्तार अधिकारी से कहा कि पिछले साल पूरे क्षेत्र में कहीं पर भी सोयाबीन नहीं हुआ था सर्वे भी हुआ लेकिन सरकार ने जो बीमा कुछ दिन पहले वितरित किया वह ऊंट के मुंह में जीरे जैसा है किसी को ₹100 किसी को ₹500 जबकि इससे ज्यादा तो किसने की बीमा प्रीमियम का पैसा लगा है और हम गांव के किसानों को बीमा नहीं मिला है हमारा आपसे निवेदन हैं कि तत्काल हमारी फसल का बीमा राशि वितरण किया जाए एवं इस वर्ष भी अति वर्षा के कारण सोयाबीन में पीले मोजेक की बीमारी है अतः कृषि विस्तार अधिकारी एवं पटवारी द्वारा सर्वे कर इस बार का बीमा भी जल्द दिलवाया जाए किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि तत्काल हमारी समस्या का हल नहीं निकाला और यदि बीमा वितरण नहीं किया तो हम उग्र आंदोलन करेंगे जिसमें धरना प्रदर्शन बाजार बंद जैसे आंदोलन रहेंगे जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन एवं प्रशासन की रहेगी

उक्त मांग को लेकर प्रमुख रूप से महेश मूँदीखेड़ी मेहरवान सिंह मूँदीखेड़ी रमेश मेवाड़ा मोर सिंह सियाखेड़ी ज्ञानसिंह मंडलोई अनार सिंह हीरापुर बनेसिंह सरपंच इलकार राजपूत आत्माराम परमार देवराज परमार प्रेम पटरियाँ अख़लेश राजपूत राहुल पटरियाँ छोटे लाल जनपद महेश सेवदा सजन यादव दशरथ चेयरमैन प्रवीण मेवाडा कृपाल सिंह महेंद्र मोलुखेडी मश्रीलाल छपरी महेंद्र मोलुखेडी लखन सिंह राकेश लसूलिया मान सिंह केदार सिंह देवकरण विनोद मेवाड़ दिलीप पटेल दोलत सिंह परवा गजराज सिंह सरपंच मालीखेड़ी प्रकाश पटेल दसरत सिंह देवेंद्र राजपूत धीरप सिंह अर्जुन सिंह आदि सेकड़ो किसोनों ने अपनी माँग रखी

