बंद करो फ्री बांटना”

0
IMG-20250925-WA0283
Spread the love

ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992

आजादी के 79 साल बाद भी किसान परेशान है कांग्रेस सरकार ने 55 साल और अन्य पार्टियों की सरकार के कार्यकाल के बाद 11 साल सतत भाजपा के रहे हैं, लेकिन आज भी किसान अपनी उपज का लागत से ऊपर भाव नहीं ले पा रहा है आज 20 साल मुझे भी खेती किसानी करते हुए हो गए हैं लेकिन किसान की फसल के दाम दो गुना भी नहीं हो पाए हैं और हर चीज के भाव 20 साल में 10 गुना से लेकर 50 गुना तक बड़े हैं अगर यही हाल रहा तो किसान आत्महत्या नहीं करेगा तो क्या करेगा। देश की सरकार को चाहिए कि किसान की पीड़ा को भी समझे और जो दाम सरकार ने फसलों के तय किए हैं कम से कम उसे पर तो खरीदा जाए, आज सोयाबीन जिस प्रकार कोई युद्ध होता है और सैनिक अपने देश की रक्षा करता है इस प्रकार सोयाबीन की फसल को समेटने में किसान लगा हुआ है पहले ही फसल पीला मोजक के कारण बर्बाद हो चुकी है ऊपर से बारिश ने किसानों की हालत बेकार कर रखी है मजदूर मिल नहीं रहे हैं और इतनी परेशानी के बाद जब किसान अपनी फसल मंडी ले जाता है तो उसकी लागत का भी पैसा उसे नहीं मिल पा रहा है

सरकार से निवेदन है कि इस पर भी ध्यान दें सरकार ही नहीं विपक्षी लोग भी जब जरा सा प्याज,टमाटर का भाव कभी बढ़ता है तो प्याज की माला बना बनाकर टीवी डिबेट में बैठते हैं आज वह लोग कहां है किसान सब कुछ देख रहा है किसान का धैर्य अब टूटने वाला है इससे पहले की किसान किसानी करना छोड़ें,सरकार कम से कम उसकी लागत तो उसे मिल जाए, जिन चीजों की लोगों को जरूरत नहीं है सरकार उन्हें फ्री में देकर निकम्मा कर रही है बहुत सी योजनाएं सरकार की ऐसी है जिससे देश का अरबो रूपया बर्बाद हो रहा है और उससे फायदा कुछ भी नहीं है अगर आदमी मेहनत करता है और उसे उसे मेहनत का सही फल मिलता है वही देश उन्नति करता है आज वोट की राजनीति ने फ्री में बांट बांट कर, लोगों को आलसी बना दिया है नहीं चाहिए हमें कुछ भी फ्री में सिर्फ आप हमें हमारी मेहनत का सही दाम दिलवा दीजिए।

यह पीड़ा आज हर किसान की है

धीरज नागराज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed