मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट द्वारा लिया गया नगरीय निकाय में प्रत्यक्ष प्रणाली निर्वाचन का निर्णय स्वागत योग्य – पूर्व नपा अध्यक्ष जावर शैलेश वैद्य
भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की कैबिनेट में 9 सितंबर को प्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन का निर्णय लिया गया इस पर नगर परिषद जावर के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार वैद्य ने इस निर्णय को स्वागत योग्य बताकर
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉक्टर मोहन यादव एवं उनकी कैबिनेट को धन्यवाद ज्ञापित किया है पूर्व नपा अध्यक्ष शैलेश कुमार वैद्य ने कहा कि सन 2014 से प्रत्यक्ष प्रणाली से निर्वाचन होता था जिसमें जनता सर्वोपरि होती थी एवं जनता के वोट से नगर पालिका, नगर परिषद, नगर निगम में महापौर और अध्यक्ष निर्वाचित होकर पहुंचते थे परंतु 2014 के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ की कैबिनेट द्वारा यह निर्णय लिया गया कि अब जनता अध्यक्ष और महापौर को निर्वाचित नहीं करेगी पार्षदों के माध्यम से ही अध्यक्ष और महापौर निर्वाचित होंगे इस निर्णय की वजह से आम जनता में भी काफी आक्रोश देखा गया एवं सूत्रों से भी यह ज्ञात होता है कि ऐसी स्थिति में भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिला है परंतु वर्तमान मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश डॉक्टर मोहन यादव ने इस निर्णय को बदल दिया तथा जनता को उनका हक और सम्मान वापस दिलाया अब जनता ही यह तय करेगी कि नगर परिषद नगर पालिका और नगर निगम में कौन अध्यक्ष और महापौर होगा हम इस फैसले का स्वागत करते हैं इस फैसले की वजह से जनता में भी खुशी का माहौल है एवं इस ऐतिहासिक निर्णय को लेने के लिए डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश एवं उनकी पूरी कैबिनेट का हम हृदय से धन्यवाद देते हैं इस निर्णय की वजह से आम जनता का सम्मान तो बड़ा ही है साथ ही भ्रष्टाचार पर भी रोक लगेगी
