विधायक की जनसुनवाई में बिसूखेड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम में उचित मूल्य की दुकान खुलवाने की मांग की,आये ग्रामीण ने सौपा मांग पत्र मांग, ग्रामीणों की विधायक ने सुनी समस्याए

0
1001248124
Spread the love

 


  1. ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9425027678

आष्टा । आज जनसुनवाई में विधायक गोपालसिंह इंजीनियर के कार्यालय में कई ग्रामो से ग्रामीण विधायक कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुचे।आज बुधवार को प्रातः 10 बजे से कार्यालय में उपस्तिथ रह कर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने जनता की समस्याओं को सुना एवं उनकी समस्याओं को हल करने के सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये । आज ग्राम बिसूखेड़ी के ग्रामीणों ने जन सुनवाई में पहुच कर ग्राम में शासकीय उचित मूल्य की राशन की दुकान खुलवाने की मांग की उक्त मांग का आवेदन भी सौपा।जनता से प्राप्त आवेदनों पर विधायक ने कहा की आपका जन सेवक होने के नाते आपकी समस्याओं को सुनना, हल करना मेरा धर्म है। आज आये आवेदनों को तत्काल सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर ग्रामीणों की समस्याओं का समय सीमा में तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिये । विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने कार्यालय आये सभी नागरिको को भरोसा दिया कि आपकी समस्याओं का जल्द निराकरण होगा,जो मांग शासन स्तर की है उनेह वे शासन तक पहुचायेंगे। विधायक कार्यालय से जानकारी देते हुए बताया की आज जनसुनवाई में आये ग्रामीणों नेजन सुनवाई में आर्थिक सहायता दिलवाने,शस्त्र लाइसेंस की स्वीकृति करवाने,70 वर्ष की उम्र होने पर फिंगरप्रिंट मेल नही होने पर राशन बंद होने,प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने,जमीन बंटवारा सम्बंधित,सीमांकन,ग्राम बिसूखेड़ी में खाद्यान वितरण की दुकान खुलवाने,सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए। सभी आई शिकायतों एवं आवेदनों को सम्बंधित विभागों को निराकरण हेतु निर्देश दिये है । विभागों की आई समस्याओं को लेकर मौके से ही सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आई समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिये,कुछ आवेदन निराकरण हेतु सम्बंधित विभागों को भेजे गये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed