30 हजार करोड़ का फैमिली ड्रामा! एक बॉलीवुड की तलाकशुदा पत्‍नी, एक विधवा और 4 बच्‍चे, ऊपर से फर्जी वसीयत का मुकदमा

0
image
Spread the love

बिजनेस टायकून संजय कपूर के दुनिया को अलविदा किए अभी 4 महीने ही बीते हैं कि फैमिली में संपत्ति के बंटवारे का ड्रामा शुरू हो गया है. यह विवाद संजय कपूर की पूर्व पत्‍नी बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्‍मा और उनसे तलाक के बाद हुई दूसरी शादी प्रिया सचदेव और उनके बच्‍चों के बीच चल रही है. संजय कपूर की मौत 12 जून को इंग्‍लैंड में एक पोलो मैच के दौरान हो गई थी. वह अपने पीछे 30 हजार करोड़ रुपये की अकूत संपत्ति छोड़ गए हैं. अब इस संपत्ति को लेकर करिश्‍मा कपूर, प्रिया सचदेव और उनके 4 बच्‍चों के बीच बंटवारे की लड़ाई शुरू हो गई है.

परिवार में संपत्ति का विवाद अभी शुरू ही हुआ था कि करिश्‍मा कपूर के बच्‍चों ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में एक मुकदमा दायर कर दिया है. उन्‍होंने आरोप लगाया है कि उनकी सौतेली मां यानी प्रिया सचदेव ने 21 मार्च की तारीख वाली एक फर्जी वसीयत बनाई है और वह उन सभी को संजय कपूर की अकूत दौलत में हिस्‍सेदारी से बाहर करना चाहती हैं. इस कारोबारी घराने के सामने फिलहाल सबसे संकट आ खड़ा हुआ है और 30 हजार करोड़ रुपये की इस संपत्ति के असली हकदार और कितनी प्रॉपर्टी किसके हिस्‍से आएगी, इसे लेकर भविष्‍य बड़ा फैमिली ड्रामा भी शुरू हो सकता है. आखिर संजय कपूर की अकूत संपत्ति में कितने हिस्‍सेदार हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed