सत्य को खोज कर उसे जनता और सरकार के सामने लाना ही सच्ची पत्रकारिता-विधायक इंजी. गोपालसिंह 

0
IMG-20251027-WA0001
Spread the love

पत्रकारिता फूलों की सेज नहीं, कांटों से भरा रास्ता-वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला

आष्टा प्रेस क्लब का वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

आष्टा। कन्नौद रोड स्थित गीतांजलि गार्डन में आष्टा प्रेस क्लब का वार्षिक सम्मेलन, दीपावली मिलन और सम्मान समारोह संपन्न हुआ। समारोह में इंदौर, भोपाल, सीहोर और नगर के सभी पत्रकार व गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए

।कार्यक्रम में विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने कहा किहम जैसे राजनीतिज्ञों की आवाज ही पत्रकार हैं। मुझे अगर राजनीति में जिंदा रखने वाला कोई है तो वो पत्रकार साथी ही हैं। जनता के सामने सत्य की खोज कर लना और सरकार तक पहुँचाने का काम प्रेस ही करती है।आज पत्रकारिता अखबारों से निकल कर रेडियो, टीवी,सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया, एआई तक जा पहुंची है। देश विदेश में कोई भी घटना, दुर्घटना या कुछ भी होता है तो एक सेकेंड में वो खबर हर हाथ तक पहुच जाती है। पत्रकार खबरो को लाने में मेहनत पहले भी करते थे,आज भी करते हैं। बस तरीके बदल गये है। कठिन परिश्रम के बिना रास्ता मिलना संभव नहीं है।कार्यक्रम में इंदौर से वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक दोपहर के संपादक नवनीत शुक्ला ने कहा कि आज के दौर की पत्रकारिता अलग है और आज से 20 साल पहले की पत्रकारिता अलग थी आज सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया का जमाना है अब कुछ देर में ही में समाचार मिल जाते हैं पत्रकारों को संभल कर चलना है साथ ही एकजुट रहे।कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा विपक्ष में रहना चाहिए विपक्ष में रहेंगे तो सरकार, राजनीतिक दल, प्रशासन किसी के बारे में निर्भीक लिख सकते हैं इस दौरान श्री राणा ने आष्टा प्रेस क्लब को उनकी लिखी हुई पुस्तक भी भेंट की।इस अवसर पर इंदौर से आए वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु ने कहा कि यह जो दौर है इसमें समय की कमी है और रिश्तो की भी कमी है और इस समय फास्ट फूड, होम डिलीवरी का दौर चल रहा है इन्होंने हमारी यही नब्ज पकड़ी है अच्छे आयोजन के लिए पूरी आष्टा प्रेस क्लब को बधाई।भोपाल से कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ पत्रकार गीत दीक्षित ने कहा कि यह आयोजन इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यहां पत्रकार ही नहीं पूरा समझ बैठा है पत्रकार वही होता है जो समाज को जागृत करता है आज पत्रकारिता का दौर बदल गया है बस सभी मीडिया साथियों से यह भी कहना है कि हम तूल न बने चुनाव के समय पत्रकार याद आते हैं या कोई जरूरी काम या खबर छपवाना हो तो पत्रकार याद आते हैं बाकी समय याद नहीं आते।कार्यक्रम में सीहोर जिले के वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप चौहान ने कहा कि पत्रकारिता हर दौर में प्रभावित रही है पत्रकारिता आज के दौर में कठिन डगर है क्योंकि अच्छी हो या बुरी हर खबर चर्चा में आ जाती हैं ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे कि पत्रकार एकजुट हो सके। पत्रकारिता फूलों की सेज नहीं कांटों से भरा रास्ता है-वरिष्ठ पत्रकार रघुवर गोहियाकार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि रघुवर दयाल गोहिया ने कहा कि पत्रकारिता फूलों की सेज नहीं कांटों से भरा रास्ता है। इसे आप पत्रकारों ने स्वयं चुना है। अब आपको तय करना है कि आप चुनौतियों या फूलों वाला रास्ता चुनते हैं। अगर आप सत्य के रास्ते पर चल रहे हैं तो यही समाज आपका सम्मान भी करेगा।इस अवसर पर श्री गोहिया ने कहा कि आज से लगभग 27 वर्ष पहले मैंने इसी आष्टा नगर में एक प्रतिष्ठित अखबार के लिए पत्रकारिता की थी। इस दौरान मुझे सभी से जो प्रेम और सहयोग मिला था वह मेरी सबसे बड़ी पूंजी है। तब से लेकर आज तक मैं इस नगर को अपना दूसरा घर मानता हूं। अंत में उन्होंने सफल आयोजन के लिये आष्टा प्रेस क्लब के अध्यक्ष बाबू पांचाल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।इन्होंने भी किया संबोधितकार्यक्रम को श्री हरि अग्रहरि हरिभूमि स्टेट ब्यूरो,सहित अन्य वक्ताओं,अतिथियों ने भी संबोधित कर अपने विचार रखे।इस अवसर पर विधायक ने अपनी ओर से प्रेस क्लब को 21 हजार रुपये की सहयोग राशि देने की भी घोषणा की।  इससे पहले श्रीमती सोनू गुणवान जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ,रायसिंह मेवाड़ा नगर पालिका आष्टा प्रतिनिधि, कैलाश परमार पूर्व नपा अध्यक्ष, डॉ. मीना सिंगी पूर्व नपा अध्यक्ष, धारा सिंह पटेल जिला भाजपा महामंत्री, दादा दयालु कैलाश सोनी जय श्री ज्वेलर्स, देवीसिंह परमार पूर्व अध्यक्ष भूमि विकास बैंक सीहोर, ललित नागोरी पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष, अंजनी विशाल चौरसिया भाजपा नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया।आष्टा प्रेस क्लब द्वारा प्रतिवर्षानुसार वरिष्ठ नागरिक जनप्रतिनिधि जन सेवक, समाजसेवी, डॉक्टर्स, शिक्षक एवं पत्रकार साथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर और शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया। प्रेस क्लब अध्यक्ष बाबू पांचाल, संयुक्त सचिव धनंजय जाट, सचिव कैलाश अजनोटिया सहित आष्टा प्रेस क्लब के सभी साथियों ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम में आष्टा शहर के साथ-साथ कोटरी, जावर, सिद्धिगंज ,खाचरोद मेहतवाड़ा क्षेत्र के मीडियाकर्मी भी शामिल हुए कार्यक्रम का सफल संचालन कुशलपाल लाला ने किया। अंत में सहभोज के साथ सभी उपस्थित जनों का आभार प्रेस क्लब आष्टा के अध्यक्ष बाबू पांचाल ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed