नर्मदा का पानी कोठरी तक लाने का प्रस्ताव रखेंगे मुख्यमंत्री के समक्ष में – विधायक गोपाल इंजीनियर

0
1000909952
Spread the love

ओजस्व समाचार MP LIVE अभिषेक शर्मा 9755552992

आष्टा । आज दिनांक 18/9/2025 को नगर परिषद, कोठरी के सभागार में नगर परिषद की नगर परिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक आदरणीय श्री गोपाल इंजीनियर उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती नगीना राधेश्याम दलपति द्वारा की गई। बैठक का संचालन नगर परिषद की उपाध्यक्ष प्रीति युवराज सिंह द्वारा किया गया बैठक में विधायक जी द्वारा निर्देशित किया गया की कोठरी के समस्त वार्डों में आरसीसी रोड, नाली निर्माण के कार्यों की रूपरेखा तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराये जाने के निर्देश दिये गए। केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन हितेशी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को दिए जाये एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की डीपीआर तैयार करने और नवीन आवास स्वीकृति के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए साथ ही इस संबंध में सभी पार्षदगणों एवं नगर परिषद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।

स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने एवं प्लास्टिक मुक्त कोठरी हेतु विशेष निर्देश दिए गए तथा गौशाला निर्माण हेतु उपयुक्त स्थल का चयन कर डीपीआर तैयार करने के साथ ही आने वाले 30 वर्षाे को ध्यान में रखते हुये पानी के स्टोर हेतु तालाब की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने पर भी विचार किया गया।

इसके अतिरिक्त, नगर परिषद कोठरी क्षेत्र की सीमा विस्तारण तथा विकास कार्यों को अधिक प्रभावी ढंग से लागू करने हेतु विभिन्न योजनाओं के प्रारूप तैयार करने का सुझाव दिया गया। इस उपलक्ष्य में विधायक द्वारा एक पेड मॉ के नाम अन्तर्गत कार्यालय प्रागंण में वृक्षारोपण किया गया एवं 05 पौधों को गोद लिया गया है। तथा नगर के 02 संबल हितग्राहियों के परिवार को अन्त्योष्टि सहायता राशि का वितरण किया गया

नगर परिषद कोठरी जनहित में निरंतर कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस बैठक में लिए गए निर्णयों को शीघ्र ही धरातल पर उतारने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक के उपरांत समस्त पार्षदों द्वारा अपने अपने वार्डो में विकास कार्य कराये जाने के संबंध मांग पत्र सौपे गये। बैठक में मुख्य रूप नगर परिषद कोठरी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेन्द्र सिंह जाटव एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डॉ डोहर तथा पार्षद विजय सिंह दिनेश चौधरी देवकरण बकोरिया धरम सिंह मदनलाल वर्मा , शिशुपाल वर्मा जगदीश मेंचन एवं समस्त कर्मचारी गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed